3 दिन बाद फिर भारी बारिश के आसार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
3 दिन बाद फिर भारी बारिश के आसार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में आने वाले अधिकतर स्थानों पर पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि शनिवार को मौसम साफ रहा और हल्की धूप खिली रही। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने तीन दिन बाद दोबारा तेज बारिश होने की आशंका जताई है।

मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यपि ने बताया कि सेंट्रल एमपी समेत भोपाल में शनिवार- रविवार को हल्की और कहीं- कहीं बारिश के आसार है। मानसून की बंगाल की खाड़ी वाली ब्रांच सक्रिय है। तीन दिन बाद फिर तेज बारिश होने का अनुमान है। भोपाल में अब तक 15.81 सेमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 14.77 सेमी कम है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के आगरमालवा, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में भारी अलर्ट और इंदौर, मंदसौर, होशंगाबाद, राजगढ, शाजापुर, खंडवा, खरगौन, विदिशा, सीहोर, हरदा और बड़वानी जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन और बड़वानी जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार है। वहीं होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा बुरहानपुर, धार, देवास, इंदौर, खरगोन, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, नीमच, छिंदवाड़ा और मंदसौर में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की उम्मीद है।

राज्य के उज्जैन, इंदौर और होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में अधिकांश स्थानों पर और भोपाल संभाग के जिलों के अतिरिक्त अशोकनगर, गुना, सागर, टीकमगढ, डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला और जबलपुर में वर्षा अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

Created On :   16 July 2017 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story