सवा साल बाद  खुले विद्यालयों के पट - स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना, विद्यार्थी एक साथ एकत्र न हों इस पर नजर रखने दल गठित

After a year and a half, the doors of the open schools - there will be no prayer in the schools
सवा साल बाद  खुले विद्यालयों के पट - स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना, विद्यार्थी एक साथ एकत्र न हों इस पर नजर रखने दल गठित
सवा साल बाद  खुले विद्यालयों के पट - स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना, विद्यार्थी एक साथ एकत्र न हों इस पर नजर रखने दल गठित

जिन शिक्षकों का नहीं हुआ वैक्सीनेशन उनके विद्यालय में प्रवेश पर पाबंदी, डीईओ ने जारी किए दिशा-निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर।
सवा साल बाद आज से स्कूल खुले हैं। शुरुआत शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं से होने जा रही है। कैलेण्डर के अनुसार  कक्षा 12वीं की कक्षाओं के लिए सोमवार एवं गुरुवार तथा कक्षा 11वीं के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार दिन तय किए गए हैं। वहीं 5 अगस्त से कक्षा नौवीं और दसवीं की कक्षाएँ संचालित होंगी।   जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने स्कूल खुलने से पहले रविवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें जिक्र है कि स्कूलों में प्रार्थना न कराई जाए, इस पर नजर रखी जाए कि विद्यार्थी एक साथ पर एकत्र न हों। आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूूल शासन के निर्देशों का अक्षरश: पालन करेंगे, किसी भी स्थिति में विद्यालय स्तर पर अपने पृथक से नियम लागू नहीं करेंगे। 
 डीईओ घनश्याम सोनी ने स्कूलों से कहा है कि रोटेशन के अनुसार जो कक्षाएँ जिस दिन संचालित होनी हैं उसी के अनुसार ही संचालित की जाएँ। स्कूल विद्यार्थियों को इस तरह से बुलाए कि कक्षाओं में बैठने की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक न हो। अभिभावकों से लिखित सहमति के बाद ही विद्यार्थियों को कक्षाओं में बुलाया जाए। ऐसे शिक्षक जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उन्हें किसी भी सूरत में विद्यालय में प्रवेश न दिया जाए। 
बसों का सोडियम हाइपोक्लोराइट से हो सेनिटाइजेशन
 स्कूलों को शासन स्तर पर निर्देश दिए गए हैं कि यदि विद्यालय द्वारा परिवहन सुविधा का प्रबंधन किया जा रहा है तो बसों व अन्य परिवहन वाहनों में समुचित भौतिक दूरी सुनिश्चित करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से बसें चलाई जाएँ। परिवहन वाहनों को सोडियम हाइपोक्लोराइट के उपयोग से सेनिटाइज किया जाए। 

Created On :   26 July 2021 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story