एक साल बाद सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, पति गिरफ्तार

After a year, the mystery of the beheaded body solved, husband arrested
एक साल बाद सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, पति गिरफ्तार
पालघर एक साल बाद सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, पति गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल जुलाई महीने में पालघर जिले के वसई की खाड़ी में मिले एक सिर कटे शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस महिला का शव मिला था उसकी पहचान 24 वर्षीय सानिया शेख के रुप में हुई है जबकि आरोपी उसका ही 32 वर्षीय पति आसिफ शेख है। हालांकि मृत महिला का शव पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है लेकिन महिला के माता-पिता की मौत हो चुकी है लेकिन कर्नाटक में रहने वाली एक रिश्तेदार एक साल बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद हुलिए के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ कि खाड़ी में मिला शव उसी महिला का हो सकता है। महिला की 4 साल की बेटी थी जिसके डीएनए के आधार पर यह पुष्टि हुई कि शव सानिया का है। इसके बाद पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत न करने पर आसिफ से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। उसने पूछताछ में बताया कि वह सऊदी अरब में नौकरी करता था। वापस आने के बाद उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं इसलिए उसकी हत्या कर शव खाड़ी में फेंक दिया। 

 

Created On :   16 Sept 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story