चील के झुंड से 15 मिनट जूझने के बाद घायल होकर गिरा विलुप्त प्रजाति का बाज

After battling for 15 minutes with a flock of eagles, the hawk of an extinct species fell injured
चील के झुंड से 15 मिनट जूझने के बाद घायल होकर गिरा विलुप्त प्रजाति का बाज
भँवरताल पार्क में घटना, प्राथमिक उपचार मिलने के बाद बाज ने दोबारा भरी उड़ान चील के झुंड से 15 मिनट जूझने के बाद घायल होकर गिरा विलुप्त प्रजाति का बाज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आसमान पर चीलों के एक झुंड ने विलुप्त प्रजाति के बाज पर हमला कर दिया। बाज चीलों के झुंड से लगातार जूझता रहा लड़ाई के दौरान बाज ने कई बार भागने का प्रयास किया, लेकिन चीलों की घेराबंदी के सामने उसके सारे पैंतरे नाकाम रहे और करीब पंद्रह मिनट तक चीलों से जूझने के बाद बाज घायल होकर भँवरताल पार्क में आ गिरा, लेकिन चीलों के झुंड ने बाज का पीछा नहीं छोड़ा और जमीन पर आकर भी उस पर हमले किए, पार्क में मौजूद वॉकर्स दौड़कर बाज के पास पहुँच गए जिसके बाद चीलों का झुंड आसमान में लौट गया। रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई इस घटना के बाद वॉकर्स ने सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना देकर बुलाया। बाज घायल होने के साथ काफी घबराया हुआ था, लेकिन हरेन्द्र ने पहुँचकर उसे कब्जे में किया। बाज के पंजों के नाखून और पंखों में गहरी चोटें थीं, जिसमें एन्टीसेप्टिक क्रीम लगाने के बाद उसे पानी पिलाया और कच्चे अंडे के रूप में खुराक दी गई। करीब दस मिनट बाद बाज ठीक हुआ और हरेन्द्र ने जैसे ही उसे आसमान की तरफ उछाला वो तेजी से उड़ गया। हरेन्द्र के अनुसार घायल काले रंग का बाज विलुप्त प्रजाति का था। इस प्रजाति के बाज लंबी उड़ान भरने वाला पक्षी होता है, ये रात के समय सक्रिय होकर सारस का शिकार करने में माहिर होता है। 


 

Created On :   23 Aug 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story