- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माहौल में ठण्डक घोलकर बादलों का रुख...
माहौल में ठण्डक घोलकर बादलों का रुख उत्तर की ओर
By - Bhaskar Hindi |26 Jun 2021 10:54 AM IST
माहौल में ठण्डक घोलकर बादलों का रुख उत्तर की ओर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीते कुछ दिन से हो रही मानसूनी बारिश से वातावरण में हल्की ठण्डक घुल गई है। सुबह के वक्त घने बादल छाए रहे, दोपहर में हालाँकि हल्की धूप भी खिली रही, लेकिन उतनी गर्मी नहीं थी जितनी कुछ दिन पहले पड़ रही थी। हमेशा आषाढ़ मास के शुरू होने के साथ बरसात तेज होने का अनुमान रहता है। मौसम विभाग के अनुसार अब मानसूनी पानी भरे बादल उत्तर प्रदेश, बिहार की ओर खिसक रहे हैं। इन हालातों में सुबह और शाम के वक्त कुछ बारिश होती रहेगी लेकिन नये सिस्टम के सक्रिय होते ही फिर तेज बारिश का अनुमान है।
एक नजर इस पर
अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री से.
न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री से.
अब तक कुल बारिश 153.6 मिमी. - 6 इंच
बीते साल आज तक हुई वर्षा 70 मिमी. - 2.7 इंच
Created On :   26 Jun 2021 4:24 PM IST
Tags
Next Story