- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पति और बेटी की मौत के बाद नर्स ने...
पति और बेटी की मौत के बाद नर्स ने फांसी लगा कर जान दी

डिजिटल डेस्क सतना। पति और 3 साल की बेटी की मौत से दुखी नर्स रेनू पटेल ने रविवार की रात अमरपाटन थाना अंतर्गत बर्रेह स्थित अपने मायके में फांसी लगा कर जान दे दी । उल्लेखनीय है 7 दिसंबर की रात यहां बांधवगढ़ कालोनी में किराए के मकान में मृतका के पति विपिन पटेल ने पहले 3 साल की बेटी काव्या को जहर देकर मार दिया था और फिर स्वयं जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के समय पेशे से नर्स रेनू एक प्रायवेट हास्पिटल में नाइट ड्यूटी पर थी।
27 दिन में तीसरी कोशिश :--
अमरपाटन के थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि पति और बेटी की जहर से मौत के बाद रेनू बर्रेह के बड़ा टोला स्थित अपने गांव आ गई थी। गहरा सदमा लगने के कारण वह प्राय: गुमशुम रहती थी। बताया गया है कि इससे पहले भी वह खुदकुशी की 2 कोशिश कर चुकी थी। परिजन उसे अपनी निगरानी में रखते थे। रविवार की रात कड़ाके की ठंड के बीच जब परिजन गहरी नींद में थे। रेनू घर से बाहर आई और घर के कच्चे बरामदे में लगी मोटी लकड़ी से साड़ी का फंदा बना कर झूल गई। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसका इलाज भी चल रहा था।
Created On :   5 Jan 2021 6:11 PM IST