सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद विधायकों को विधान भवन में मिले प्रवेश

After decision of Supreme Court, the MLAs got entry in the Vidhan Bhavan
सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद विधायकों को विधान भवन में मिले प्रवेश
सचिवालय को पत्र  सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद विधायकों को विधान भवन में मिले प्रवेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने पार्टी के उन 12 विधायकों को विधानभवन में प्रवेश देने की मांग की है जिनका निलंबन गत 28 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। शेलार ने विधानमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत को पत्र लिखकर भाजपा के 12 विधायकों को मुंबई और नागपुर के विधानमंडल परिसर में प्रवेश देने की मांग की है। उन्होंने इस पत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति भी जोड़ी है। शेलार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 विधायकों के निलंबन को अंसवैधानिक और तर्कहीन करार दिया है। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में 12 विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया है। इसलिए 12 विधायक को विधानभवन में प्रवेश मिलना चाहिए। शेलार ने विधानमंडल सचिवालय को दिए पत्र की प्रति राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब के पास भी भेजी है। इसके पहले विधानमंडल के मानसून अधिवेशन में विधानसभा के तत्कालीन तालिका अध्यक्ष भास्कर जाधव से कथिक बदसलूकी करने के आरोप में भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में शेलार की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने 12 विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया था। 

 

Created On :   31 Jan 2022 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story