दीपावली के बाद अब छठ की भीड़ हो रही बेकाबू

After Diwali, now the crowd of Chhath is getting uncontrollable
दीपावली के बाद अब छठ की भीड़ हो रही बेकाबू
-हर कोई टिकट कन्फर्म कराने लगा रहा जुगत दीपावली के बाद अब छठ की भीड़ हो रही बेकाबू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होने वाली एवं यहाँ से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ों में दीपावली के बाद भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। छठ पूजा के लिए बिहार और यूपी की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। छुट्टियों में लोग अपने घर और गाँव की ओर रवाना हो रहे हैं। जिससे सभी गाडिय़ों में भीड़ बनी हुई है। यहाँ से चलने वाली लगभग सभी गाडिय़ाँ फुल हैं, इनमें लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। जिससे यात्री वेटिंग क्लीयर होने का इंतजार कर रहे हैं। खासकर दीपावली के बाद 6 और 7 नवंबर को तो प्रत्येक गाडिय़ों में लंबी वेटिंग आ रही है। इसके साथ ही जबलपुर से नागपुर चलने वाली एकमात्र ट्रेन नं. 02160 में अगले दिनों तक कोई सीट खाली नहीं है।
ऐसे हैं यात्री ट्रेनों के हालात
दीपावली के बाद वापस जाने वालों के साथ ही छठ पूजा के लिए जाने वालों की भीड़ ने वेटिंग का आँकड़ा बढ़ा दिया है। जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस नंबर 02181 के एसी प्रथम में 8 एसी टू में 24 एसी थ्री में 35 तथा शयनयान श्रेणी में 75 वेटिंग चल रही है। 7 नवंबर को भी इस गाड़ी में वेटिंग लिस्ट 156 तक है।
ओवरनाइट के हालात भी बुरे
जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस की भी स्थिति बहुत ही खराब चल रही है। इस गाड़ी में भी शयनयान श्रेणी में भी शुक्रवार को 175 तथा 7 नवंबर को 225 की वेटिंग है और वातानुकूलित की सभी श्रेणियाँ भी लंबी वेटिंग से भरी हुई हैं।
दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्रा आसान नहीं
जबलपुर से नई दिल्ली के लिए जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में भी शयनयान श्रेणी में 70 से लेकर 85 तक की वेटिंग है इसकी भी वातानुकूलित श्रेणियाँ लंबी वेटिंग से भरी हुई हैं। ऐसे ही हालात मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल नंबर 02322 के भी हैं, इसके शयनयान श्रेणी में 80 वेटिंग है।
बनारस के लिए लंबा इंतजार
जबलपुर से बनारस जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस नंबर 02193 में भी वेटिंग का आँकड़ा 100 से पार हो गया है। जबलपुर से राजकोट जाने वाली वेरावल एक्सप्रेस में भी 185 वेटिंग है।
रिकॉर्ड तोडऩे बेताब ताप्ति एक्सप्रेस
जबलपुर से होकर गुजरने वाली ताप्ति गंगा एक्सप्रेस नंबर 09045 के शयनयान श्रेणी में आज वेटिंग का आँकड़ा रिकॉर्ड तोडऩे बेताब है इस गाड़ी में फिलहाल 650 वेटिंग चल रही है, इसके अलावा जबलपुर से अजमेर के बीच चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस में भी सभी श्रेणियाँ फुल चल रही हैं। इसके साथ ही गरीब रथ 88 तथा में चित्रकूट एक्सप्रेस में भी 80 के ऊपर वेटिंग है। महाकौशल एक्सप्रेस में भी 100 के ऊपर वेटिंग आगामी 3 दिनों तक के लिए बनी हुई है।
पटना-पुणे-पटना के बीच छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
वहीं रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों के लिए स्पेशल गाड़ी संख्या 03381/03382 पटना-पुणे-पटना के बीच छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी। इसके साथ ही बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी गाड़ी संख्या 05297/05298 के बीच एक-एक ट्रिप छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी।

 

 

Created On :   6 Nov 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story