- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधा किलोमीटर घिसटने के बाद खून से...
आधा किलोमीटर घिसटने के बाद खून से लथपथ हुआ फिर भी लुटेरों को नहीं छोड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आम आदमी अगर थोड़ी सी हिम्मत िदखाए तो बड़े से बड़ा अपराधी घुटने टेक सकता है। मदन महल थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर घर में घुसे यूपी के लुटेरों को िजस अंदाज में मकान मालिक और मोहल्ले वालों ने घेरकर पकड़ा, ठीक उसी तरह रात करीब 11 बजे आमनपुर से अंडरब्रिज वाले मार्ग पर बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी का मोबाइल लूट लिया लेकिन व्यापारी ने मदद माँगने या घबराने की जगह बाइक के िपछले हिस्से को पकड़ लिया। लुटेरों ने बाइक तेज कर दी और व्यापारी िघसटने लगा, करीब आधा किलोमीटर तक बाइक के साथ िघसटने के कारण वो खून से लथपथ भी हो गया लेेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और लिंक रोड के पास बाइक सवारों को िगरा िदया। इसी बीच कुछ राहगीर आ गए िजनकी मदद से व्यापारी ने एक लुटेरे को दबोच लिया। इसी बीच खबर िमलते ही पुलिस भी पहुँच गई और लुटेरे को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। जिसकी निशानदेही पर बाइक चलाने वाले दूसरे लुटेरे की पहचान कर ली गई है।
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर 6 से ज्यादा लूट की वारदातें करना कबूली हैं, िजसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। लुटेरे को पकडऩे वाले मनमोहन नगर निवासी कॉपी की फैक्ट्री के संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया िक बुधवार की रात वे दशमेश द्वार के पास एक व्यापारी के घर िमलने गए थे। कार उनका भाई लेकर दूसरे काम से चला गया था, रात करीब 11 बजे उन्होंने भाई को अंडरब्रिज के पास पहुँचने के लिए कहा था। श्री अग्रवाल मोबाइल पर बात करते हुए पैदल अंडरब्रिज की तरफ जा रहे थे लेकिन गैलेक्सी होटल के बाजू वाली गली से जैसे ही वे आगे पहुँचे, बाइक सवार दो युवक पीछे से उनके करीब पहुँचे और हाथ से उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे। मनीष के अनुसार जैसे ही लुटेरे ने मोबाइल छीना उन्होंने उसकी टी-शर्ट पकड़ी जो फट गई, इसके बाद उन्होंने बाइक को पीछे से पकड़ लिया। मनीष के अनुसार जहाँ तक दम हुई वे बाइक पकड़कर दौड़ते रहे लेकिन बाद में वे गिरकर घिसटने लगे पर बाइक को नहीं छोड़ा। अंडरब्रिज पार करने के बाद जैसे ही चढ़ाई आई तो बाइक की स्पीड कम हुई और उन्होंने जोर से खींचा तो बाइक समेत दोनों बदमाश िगर गए। एक को तो उन्होंने पकड़ लिया लेकिन बाइक चलाने वाला तेजी से भाग िनकला। इसी बीच कुछ युवक दौड़कर आ गए जिनकी मदद से लुटेरे को पुलिस बुलाकर सौंपा।
सीने और पैर में गंभीर चोटें
इस घटनाक्रम में मनीष के सीने और पैरों में िघसटने के कारण गंभीर चोटें पहुँची हैं। देर रात पुलिस ने उन्हें िनजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ रात भर भर्ती रहने के बाद गुरुवार की सुबह श्री अग्रवाल घर चले गए।
अधारताल का है लुटेरा
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा के अनुसार इस वारदात में पकड़ा गया लुटेरा आनंद नगर मदार छल्ला अधारताल िनवासी मो. अशद है, िजसके फरार साथी का नाम िफलहाल उजागर नहीं किया जा रहा है। श्री वर्मा के अनुसार अशद ने अपने साथी के साथ मिलकर 6 लूट की वारदातें करना कबूली हैं, िजसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
यूपी के लुटेरे पाँच िदन की िरमांड पर
राइट टाउन एमएलबी स्कूल के पीछे जेडीए कॉलोनी में बुधवार की दोपहर लूट के इरादे से संतोष महावत के घर में घुसने के बाद पकड़े गए गए यूपी बरेली के लुटेरे जुबेर खान और सज्जाद अख्तर को पुलिस ने गुरुवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जहाँ से दोनों को पाँच िदन की िरमांड पर पुलिस को सौंप िदया गया। थाना प्रभारी नीरज वर्मा के अनुसार जुबेर और सज्जाद से उनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   10 March 2022 10:52 PM IST