गया-चेन्नई के बाद दक्षिण भारत के लिए ब्रॉडगेज पर चलेंगी तीन नई ट्रेनें

After Gaya-Chennai, three new trains will run on broad gauge for South India
गया-चेन्नई के बाद दक्षिण भारत के लिए ब्रॉडगेज पर चलेंगी तीन नई ट्रेनें
गया-चेन्नई के बाद दक्षिण भारत के लिए ब्रॉडगेज पर चलेंगी तीन नई ट्रेनें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन पर यात्री ट्रेन गया-चेन्नई सेंट्रल के चलने के बाद अब रेलवे बोर्ड इस दक्षिण भारत के  सफर को आसान करने के लिए ट्रैक पर कई गाडिय़ों को चलाने की योजना पर विचार कर रहा है, जिसमें तीन गाडिय़ों गोरखपुर-बेंगलुरु स्पेशल, पाटिलीपुत्र-बेंगलुरु स्पेशल और प्रयागराज-बेंगलुरु स्पेशल को जल्द चलाने के संकेत मिल रहे हैं। ये तीनों गाडिय़ाँ जबलपुर होकर चलेंगी, जिससे जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए दक्षिण भारत का सफर आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि रेल प्रशासन ने इन तीनों स्पेशल ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज के साथ शैड्यूल भी बनाना शुरू कर दिया है। वहीं वर्तमान में चल रही गया-यशवंतपुर स्पेशल और गोरखपुर-यशवंतपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के रूट को इटारसी से बदलकर गोंदिया, बल्लारशाह से चलाने की योजना पर भी चर्चा की जा रही है, ताकि इटारसी के ट्रैफिक के दबाव को कम किया जा सके। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना के जरिए दक्षिण भारत के सफर की दूरियों को कम करने का प्रयास भारतीय रेल ने किया है। यही वजह है कि ब्रॉडगेज लाइन पर पहली यात्री ट्रेन गया-चेन्नई सेंट्रल के सफलता भरे सफर के बाद दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को सुविधाजनक सफर की सौगात देते हुए रेल प्रशासन ने अब तीन गाडिय़ों को उत्तर प्रदेश और बिहार से बेंगलुरु के लिए सीधा सम्पर्क बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। 
इनका कहना है
कई गाडिय़ों को ब्रॉडगेज लाइन पर चलाने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिन पर रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है। जल्द ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई गाडिय़ाँ चलने की उम्मीद है।
-साकेत रंजन  सीपीआरओ, एसईसीआर
 

Created On :   8 Jan 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story