- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केस कराने के बाद वादे से मुकर गया...
केस कराने के बाद वादे से मुकर गया था बच्चू, इसलिए मौत के घाट उतारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित श्रीनाथ की तलैया इलाके में हुई जयदीप राठौर उर्फ बच्चू की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने वाला बच्चू का पड़ोसी सिद्धार्थ श्रीवास है, जिसने अपने साथी यादव कॉलोनी िनवासी गौरव पटेल के साथ 15 मई की शाम बच्चू को उसके घर में घुसकर मौत के घाट उतारा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मुंबई भाग िनकले थे। जहाँ से वे अमरावती होते हुए िशर्डी से लौटकर जबलपुर आ रहे थे, जिन्हें कछपुरा के पास लार्डगंज पुलिस ने सोमवार की रात दबोच लिया।
उल्लेखनीय है िक 16 मई की शाम जयदीप राठौर उर्फ बच्चू की लाश उसके घर में रक्तरंजित हालत में पड़ी मिली थी। िजसके सिर से पेट के बीच धारदार हथियारों से पहुँचाए गए चोटों के घाव मिले थे। एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक इस मामले में एएसपी गोपाल खांडेल के नेतृत्व में सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा, टीआई लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव के साथ क्राइम ब्रांच और कई टीमें अलग-अलग पहलुओं पर जाँच कर रही थीं। श्री बहुगुणा के अनुसार वारदात के बाद से िसद्धार्थ श्रीवास संदेह के घेरे में था, जिसके परिजनों ने उसके मैहर में होने की बात कही थी, लेकिन सिद्धार्थ की मोबाइल लोकेशन िसहोरा के पास िमली थी। लिहाजा उसकी लगातार तलाश चल रही थी। मोबाइल लोकेशन से सिद्धार्थ के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली थी, इसलिए दो टीमें वहाँ भेजी गईं थीं। लेकिन सोमवार की शाम सिद्धार्थ के ट्रेन से शहर लौटने की जानकारी मिली। जिस पर लार्डगंज थाना पदस्थ एसआई संध्या चंदेल, एएसआई कुंजबिहारी, हवलदार राजीव िसंह, उमेश शुक्ला, राकेश उपमन ने कछपुरा के पास ट्रेन से उतरते ही सिद्धार्थ और उसके साथ हत्या में शामिल गौरव पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
वादा तोड़ा इसलिए बदला लेने के लिए मारा
एसपी श्री बहुगुणा ने बताया िक मुख्य आरोपी िसद्धार्थ ने पूछताछ में बताया िक वर्ष 2017 में बच्चू के कहने पर उसने व बच्चू के ममेरे भाई अज्जू ने कटनी के माधव नगर में सेन्ट्रल स्कूल के टीचर सुशील शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। बच्चू ने केस करने के बाद अपने साथ उनकी भी जमानत कराने के साथ पैसा देने का वादा किया था, लेकिन बच्चू ने खुद की जमानत एक साल के भीतर करा ली और अज्जू भी डेढ़ साल में छूट गया था, लेकिन उसकी जमानत चार साल बाद हुई वो भी 10 साल की सजा पडऩे के बाद। जेल से बाहर आने के बाद उसने बच्चू से वादे के मुताबिक पैसे माँगे लेकिन वह मुकर गया, इसलिए उसने बदला लेने के लिए अपने दोस्त गौरव के साथ िमलकर 15 मई की शाम बच्चू के घर पहुँचकर सोते समय उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करके मौत के घाट उतार दिया।
तीन दिन की िरमांड में पूछताछ शुरू
आरोपी िसद्धार्थ ने हत्या के बाद बच्चू का मोबाइल तोड़कर हत्या में प्रयुक्त हथियार कछपुरा के पास फेंक दिए थे। िजन्हें बरामद करने के लिए पुलिस ने कोर्ट से िसद्धार्थ व गौरव को तीन िदन की िरमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Created On :   24 May 2022 10:49 PM IST