जिला प्रशासन का आदेश मिलने के बाद रानी दुर्गावती  विवि में शुरू होगा कामकाज

After getting the order of the district administration, work will start in Rani Durgavati University
जिला प्रशासन का आदेश मिलने के बाद रानी दुर्गावती  विवि में शुरू होगा कामकाज
जिला प्रशासन का आदेश मिलने के बाद रानी दुर्गावती  विवि में शुरू होगा कामकाज

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव  के चलते कई दिनों से बंद प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की तरह रानी दुर्गावती विवि के साथ सभी शासकीय कॉलेजों को भी उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार से खोलने की मंजूरी दी थी। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ शासकीय व शैक्षणिक कार्यों को संचालित किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन प्रोटोकॉल के तहत जबलपुर विवि जिला प्रशासन के नए आदेश और गाइडलाइन जारी होने के बाद ही खुल सकेगा। विवि प्रशासन की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं होने के कारण कर्मचारियों में संशय का माहौल बना हुआ है। विवि व कॉलेज बंद होने के कारण परीक्षा कार्य भी प्रभावित हो रहा है। हालाँकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभाग नियमों के तहत अभी भी संचालित किए जा रहे हैं। रादुविवि के प्रभारी कुलपति प्रो. एनजी पेंडसे का कहना है कि कलेक्टर का आदेश मिलने के बाद ही विवि में कामकाज शुरू हो सकेगा। 

Created On :   19 April 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story