बोलेरो से टक्कर मारने के बाद तलवार से किया था जानलेवा हमला

After hitting Bolero, a deadly attack was done with the sword
बोलेरो से टक्कर मारने के बाद तलवार से किया था जानलेवा हमला
बोलेरो से टक्कर मारने के बाद तलवार से किया था जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क सतना। जमीन के विवाद में बाइक सवार 3 लोगों को बोलेरो से टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश के बाद तलवार और रॉड से हमला करने के 7 आरोपियों पर नागौद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों के बयान और प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी बालेन्द्र सिंह पुत्र सुखेन्द्र सिंह, आशीष सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह, अनीष उर्फ मनीष सिंह पुत्र विजय सिंह सभी निवासी झिगोंदर, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी रहिकवारा, अनूप सिंह पुत्र सुखेंद्र सिंह और अंकित सिंह पुत्र सुखेन्द्र सिंह निवासी कोटा के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 147, 148, 149, 323, 324 और 506 के तहत कायमी की गई है। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर धारा बढ़ सकती हैं। 
ये है घटना 
गौरतलब है कि 21 जनवरी की दोपहर लगभग 3 बजे नागौद न्यायालय से पेशी के बाद बाइक से घर लौट रहे बृजेश प्रताप सिंह पुत्र नवराज सिंह 30 वर्ष, उनके बड़े भाई रमेश सिंह 37 वर्ष और नारेन्द्र सिंह पुत्र समरजीत सिंह 35 वर्ष निवासी झिंगोदर थाना जसो को नागौद थाना क्षेत्र के मढ़ा मोड़ पर बोलेरो से टक्कर मारने के बाद 7 लोगों ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया था। तीनों को नागौद अस्पताल से जिला चिकित्सालय लाने के बाद जबलपुर रेफर किया गया था। इस घटना में बालेन्द्र सिंह समेत अनूप सिंह, अनीष सिंह, आशीष सिंह, शिवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह और अंकित सिंह के नाम सामने आए थे। घायलों का जमीन को लेकर आरोपी बालेन्द्र सिंह से विवाद चल रहा था। 
 

Created On :   24 Jan 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story