प्रेम विवाह के बाद प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार -पति को दे रहे जान से मारने की धमकी

After love marriage, lover couple seeks protection - threatens to kill the father
प्रेम विवाह के बाद प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार -पति को दे रहे जान से मारने की धमकी
प्रेम विवाह के बाद प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार -पति को दे रहे जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित बदनपुर शक्ति नगर निवासी एक युवती अंजली साहू ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है। विवाह करने के बाद परिवार वाले उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नवयुगल की सुनवाई कर एसपी ने उन्हें गढ़ा थाने भिजवाया वहाँ पर युवती के परिवार वाले भी पहुँच गये और जमकर हंगामा होता रहा। टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया एवं लड़की अपनी मर्जी से अपने पति के साथ चली गयी।  
 शिकायत में युवती ने बताया कि उसने राहुल से 30 जून को प्रेम विवाह किया था। उसके बाद 2 जुलाई को उसके परिवार वालों ने पति से झगड़ा किया और जबरन उसे अपने साथ ले गये थे। परिजनों ने धमकी दी थी कि कोर्ट में अगर वह अपने घर जाने राजी नहीं हुई तो उसके पति को मार डालेंगे और उसका एनकाउंटर करवा देंगे। विवश होकर मुझे अपने परिवार वालों के साथ जाना पड़ा था। उसके बाद 2 सितम्बर को वह फिर से अपने पति के पास वापस लौट आई थी। जिसके बाद परिवार वाले मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं अगर मुझे या मेरे पति को कुछ होता है तो इसके जवाबदार मेरे घर वाले होंगे। नवयुगल ने परिजनों से जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।


 

Created On :   3 Sept 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story