बज गया बाजा, शादी के बाद पता चला कोरोना संक्रमित था दूल्हा

After marriage groom was found corona infected, Police filed Case
बज गया बाजा, शादी के बाद पता चला कोरोना संक्रमित था दूल्हा
बज गया बाजा, शादी के बाद पता चला कोरोना संक्रमित था दूल्हा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे पालघर जिले में 25 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ही शादी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। शादी के बाद आई रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवाडकर ने कहा कि व्यक्ति, उसकी मां और कुछ करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिन्होंने कथित रूप से जौहर के केलघर इलाके में विवाह समारोह आयोजित कर 100 मेहमानों को न्यौता दिया। अधिकारी ने बताया कि वाडा में एक प्रयोगशाला में सहायक के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति ने कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिया और रिपोर्ट आने से पहले 11 जून को शादी कर ली। उन्होंने कहा कि शादी के तीन दिन बाद आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद जौहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच रिपोर्ट आने के पहले ही कर लिया विवाह 

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने शादी में शरीक हुए 100 से अधिक लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। नियमों के अनुसार केवल 50 लोग ही किसी सभा में शिरकत कर सकते हैं। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होता है। जौहर पुलिस के निरीक्षक अप्पासाहेब लेंगारे ने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा नियंत्रण प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकारी उस व्यक्ति के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों की जांच कर रहे हैं।


 

Created On :   18 Jun 2020 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story