नामांकन के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार, जलगांव से स्मिता वाघ की जगह पाटील को टिकट

After nomination BJP changed Candidate of Jalgaun seat
नामांकन के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार, जलगांव से स्मिता वाघ की जगह पाटील को टिकट
नामांकन के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार, जलगांव से स्मिता वाघ की जगह पाटील को टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने जलगांव लोकसभा सीट पर स्मिती  वाघ की बजाय अब चालीस गांव के पार्टी विधायक उन्मेष पाटील को उम्मीदवारी दी है। इसके पहले इस से विधान परिषद सदस्य स्मिता वाघ को टिकट दिया गया था और उन्होंने अपना नामांकन भी चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन अचानक स्मिता की जगह पर पाटील को उम्मीदवारी दे दी गई। इसके बाद पाटील ने नामांकन जमा कर दिया। टिकट देकर वापस लेने को लेकर स्मिता बेहद नाराज हैं। स्मिता ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र हुआ है। यह षडयंत्र कहां, कब और कैसे हुआ। मुझे नहीं मालूम पर मैं पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछूंगी कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया। दैनिक भास्कर से बातचीत में स्मिता ने कहा कि मेरे जगह पर पाटील को उम्मीदवारी क्यों दी गई। मुझे इसका कारण नहीं बताया गया। 

आखिर मेरा क्या कसूरः स्मिता 

पार्टी के इस फैसले से खफा स्मिता ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए एटी नाना पाटील को भाजपा ने टिकट दिया। अब चार साल पहले भाजपा में शामिल होने वाले पाटील को उम्मीदवारी दी गई है। हमारा यही काम है कि दूसरे पार्टी से भाजपा में आकर टिकट पाने वाले उम्मीदवारों के समर्थन में काम करते रहें। सूत्रों के अनुसार स्मिता की उम्मीदवारी को लेकर जलगांव के भाजपा विधायकों और वर्तमान सांसद एटी नाना पाटील नाराज थे। स्मिता की उम्मीदवारी का भाजपा नेता व प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने समर्थन किया था पर भाजपा नेता व प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री गिरीष महाजन स्मिता को प्रत्याशी बनाए जाने से खुश नहीं थे। इसको देखते हुए अब पार्टी ने उम्मीदवार बदलकर पाटील को उतारने का फैसला किया। पाटील महाजन के समर्थक माने जाते हैं। जलगांव सीट पर भाजपा उम्मीदवार पाटील का मुकाबला राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाबराव पाटील से है। 
 

Created On :   4 April 2019 4:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story