कोरोना के नाम पर मिली पेरोल तो शुरु कर दी वारदात, गिरोह से लाखों का सामान बरामद 

After parole assured started Criminal activity. Lakhs of goods recovered
कोरोना के नाम पर मिली पेरोल तो शुरु कर दी वारदात, गिरोह से लाखों का सामान बरामद 
कोरोना के नाम पर मिली पेरोल तो शुरु कर दी वारदात, गिरोह से लाखों का सामान बरामद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के चलते पेरोल पर छूटे अपराधी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं, क्योंकि इनमें से ज्यादातर ने एक बार फिर अपराध का रास्ता पकड़ लिया है। कुरार पुलिस ने ऐसे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई की ऑर्थर रोड और ठाणे जेलों से छोड़ा गया था। पकड़े गए आरोपी जेल से छूटने के बाद करीब एक दर्जन चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खासतौर पर वह ऐसे घरों को निशाना बना रहे थे जहां से लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपने गांव चले गए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चुराए गए कई मोबाइल फोन लैपटॉप गहने और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहसिन शेख, प्रदीप यादव, कृष्ण बहादुर राणा, सुभम बामने और गणेश कुंदेर है। सीनियर इंस्पेक्टर बाबासाहेब सालुंखे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ पहले से कई वारदातें दर्ज हैं।

Created On :   4 Aug 2020 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story