- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गोहलपुर थाना पहुंचकर हिन्दू...
गोहलपुर थाना पहुंचकर हिन्दू धर्मसेना के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन , धर्मांतरण का आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा नई दिल्ली से हिन्दू युवती को भगाकर ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने की सूचना मिलते ही हिन्दू धर्मसेना के कार्यकता शुक्रवार को थाने पहुंच गए और उन्होंने यहां प्रदर्शन कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की। अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के नेतृत्व मं यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि साइकिल पंचर की दुकान लगाने वाले 25 वर्षीय शकील नामक युवक ने नई दिल्लाी में रहकर प्रायवेट जॉब करने वाली धन्वन्तरि नगर निवासी एक हिन्दू युवती को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर दिल्ली से करीब 1 सप्ताह पूर्व उसे भगा ले गया है। इसकी गुमशुदा की रिपोर्ट भी धन्वन्तरि नगर थाने में कायम थी और इसी बीच शकील ने युवती का धर्म परिवर्तन कर उससे इस्लाम कबूल करवाकर निकाह किया तथा डिंडौरी जिला कलेक्ट्रेट में विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ंने ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र आरोपी को पकडऩे की मांग की है। इस पर पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आशवासन भी उन्हें दिया गया है। इस मौके पर अरुण द्विवेदी, अरविंद बाबा,अरविंद दुबे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Created On :   24 Sept 2021 7:47 PM IST