- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई की प्रापर्टी बेच इकबाल ने...
मुंबई की प्रापर्टी बेच इकबाल ने दुबई में खरीदा था फाईव स्टार होटल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। विशेष पीएमएलए कोर्ट में दायर आरोपपत्र में डीएचएफएल के धीरज वाधवान समेत 16 आरोपियों के नाम हैं। ईडी इकबाल मिर्ची के काले कारोबार से अर्जित तीन संपत्तियों को बेंचकर पैसे गैरकानूनी रुप से विदेश भेजने के मामले की जांच कर रहा है। ईडी ने इस मामले में हारुन युसुफ, रंजीत बिंद्रा, रिंकू देशपांडे और हुमायूं मर्चेंट नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और कारोबारी राज कुंद्रा से भी पूछताछ की जा चुकी है। ईडी का आरोप है कि वरली इलाके में स्थित सी व्यू, मरियम लॉज और राबिया मेंशन नाम की इमारतों में मिर्ची ने नशीले पदार्थों की तस्करी से हासिल होने वाली रकम लगाई थी। तीनों संपत्तियों को उसने साल 2010 में 225 करोड़ रुपए में बेचा था।
उसी साल दुबई में इकबाल मिर्ची द्वारा 93 मिलियन दिरहम में खरीदा गया एक पांच सितारा होटल भी ईडी की जांच के दायरे में है। इस मामले में दायर की गई चार्जशीट में डीएचएफएल के धीरज वाधवान, इकबाल मिर्ची, इकबाल के बेटे आसिफ मेनन, हजरा मेनन, सन्नी भटीजा, रंजीत बिंद्रा, हारुन युसुफ, रिंकू देशपांडे, हुमायू मर्चेंट, जयेश सोनी और चंद्रेश के भी नाम शामिल हैं। बता दें कि भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की साल 2013 में लंदन में मौत हो गई थी। इससे पहले जांच एजेंसियों ने उसे भारत लाने की कोशिश की थी लेकिन स्थानीय अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया था। साल 1994 में मिर्ची के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
Created On :   9 Dec 2019 6:15 PM IST