छेडख़ानी की शिकायत घर में करने पर युवक ने कालेज में छात्रा को मारी ब्लेड, गले में लगे 14 टांके 

After stalking the complaint in the house, the young man stabbed the student in college
  छेडख़ानी की शिकायत घर में करने पर युवक ने कालेज में छात्रा को मारी ब्लेड, गले में लगे 14 टांके 
  छेडख़ानी की शिकायत घर में करने पर युवक ने कालेज में छात्रा को मारी ब्लेड, गले में लगे 14 टांके 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अमरपाटन कस्बे में आए दिन छेडख़ानी से तंग एक छात्रा सीमा पटेल ने जब  युवक की शिकायत उसके घर में कर दी तो नाराज युवक मुनीन्द्र वर्मा ने बुधवार को गर्वमेंट कालेज के परिसर में छात्रा का मुंह दबा कर ब्लेड से उसका गला रेत डाला। छात्रा के गले में 14 टांके लगे हैं। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। आरोपी  मुनेन्द्र वर्मा के खिलाफ अमरपाटन थाना में आईपीसी की धारा-307 और 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है।  
क्यों आई ये नौबत  
अमरपाटन के थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मूलत: छिरहा निवासी रामसनेही पटेल की पुत्री सीमा पटेल (19)परिवार समेत अमरपाटन में रह कर पढ़ाई करती है। वो गर्वमेंट कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। 26 वर्षीय आरोपी युवक मुनीन्द्र वर्मा भी उसी के पड़ोस में रहता है और रीवा में रह कर पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि आरोपी युवक जब जब रीवा से अमरपाटन आता था।  छात्रा से छेडख़ानी करने की हरकत से बाज नहीं आता था।  छेडख़ानी से तंग छात्रा ने क्रमश:तीन बार आरोपी की शिकायत उसके परिजनों से की थी।  मगर, परिजनों द्वारा शिकायत को नजरअंदाज करने का नतीजा ये रहा कि आरोपी का हौसला बढ़ गया। बुधवार को दोपहर सवा बजे के करीब जब छात्रा परीक्षा फार्म भरने के लिए कालेज गई तो आरोपी भी कालेज पहुंच गया। आरोपी  ने छात्रा को अचानक पीछे से पकड़ कर उसका मुंह दबा लिया और ब्लेड से उसकी गर्दन रेत दी। गंभीर हालत में छात्रा को अमरपाटन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।   

Created On :   19 Sept 2019 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story