वैक्सीन की की दोनों खुराक लेने वालों को मिल सकती है लोकल ट्रेन में यात्रा की छूट

After taking both doses may soon be allowed to travel in local trains
वैक्सीन की की दोनों खुराक लेने वालों को मिल सकती है लोकल ट्रेन में यात्रा की छूट
वैक्सीन की की दोनों खुराक लेने वालों को मिल सकती है लोकल ट्रेन में यात्रा की छूट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को जल्द ही लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति मिल सकती है। सोमवार को मंत्रालय में होने वाली बैठक में इस बारे में फैसला लिया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को यह जानकारी दी। दोनों खुराक लेने वालों को लोकल ट्रेन में यात्रा के अलावा कुछ और छूट देने पर सरकार विचार कर सकती है। इसके पहले महाराष्ट्र सरकार ने उन लोगों को हवाई यात्रा या एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा में राहत दी है, जिन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगा लिया है। अभी तक मुंबई की लोकल ट्रेन में उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं मिली है।

टीके की दोनों खुराक लेने वालों को छूट देने के बाबत उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि इस संबंध में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। जिसमें इस बारे में निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा की दोनों खुराक ले चुके लोगों को छूट देने से टीका लगवाने वाले उत्साहित होंगे। दुकानों और रेस्तरां के बंद होने के समय को 4 से बढ़ाकर 7 बजे करने तथा वीकेंड पर छूट देने के बाबत विचार किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेंगे। टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की मांग को लेकर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर के नेतृत्व बोरिवली रेलवे स्टेशन पर मोर्चा भी निकाला गया था।

दोनों टीका लेने वालों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की मांग को लेकर भाजपा सांसद मनोज कोटक के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि मांग नहीं मानी गई तो तीव्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। 

 

Created On :   25 July 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story