मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद युवती ने खाया जहर, मौत

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया मामला मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद युवती ने खाया जहर, मौत

डिजिटल डेस्क सतना।कोलगवा थाना अंतर्गत नई बस्ती निवासी सुषमा सेन(19) वर्ष ने रविवार सुबह तकरीबन 9  मंगेतर रवि उर्फ अमर सेनानी से फोन पर बात करने के बाद कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।कोलगवां पुलिस ने बताया कि सुषमा की रामनगर थाना क्षेत्र के हटवा निवासी अमर उर्फ रवि से तय हुई थी, आगामी 30 नवंबर को तिलक चढ़ाने का कार्यक्रम तय हुआ था और 2 दिसंबर शादी की तारीख निर्धारित हुई थी। युवती के परिजनों ने होने वाले पति पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है तो वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   14 Nov 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story