ठाणे के बाद पालघर में मरी मुर्गियां, 12 सौ मुर्गियों को मारने का आदेश  -10 किलोमीटर में निगरानी 

After Thane, chickens died in Palghar, order to kill 12 hundred chickens - monitoring in 10 kilometers
ठाणे के बाद पालघर में मरी मुर्गियां, 12 सौ मुर्गियों को मारने का आदेश  -10 किलोमीटर में निगरानी 
बर्ड फ्लू ठाणे के बाद पालघर में मरी मुर्गियां, 12 सौ मुर्गियों को मारने का आदेश  -10 किलोमीटर में निगरानी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के बाद पालघर में भी बर्डफ्लू का मामला सामने आया है। वसई-विरार इलाके में स्थितदो पोल्ट्री फॉर्मों में मरी मुर्गियों के नमूनों की जांच के बाद भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्चसुरक्षा पशुरोग संस्थान ने इस बात की पुष्टि की कि मुर्गियों की मौत बर्डफ्लू से ही हुई है। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कांबले के मुताबिक रिपोर्ट में मुर्गियों की मौत एच5एन1 वायरस के चलते होने की पुष्टि हुई है रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई। पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद 456 मुर्गियों और दूसरे पक्षियों की मौत हो चुकी है। बर्डफ्लू की पुष्टि के बाद वहां की 1200 मुर्गियों को मारने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आसपास के एक किलोमीटर दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। साथ ही बर्डफ्लू फैलने से रोकने के लिए 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित कर इसका प्रसार रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग की टीम पूरे मामले पर नजर रखे हुए है लोगों से मुर्गियों और दूसरे पक्षियों की मौत की सूचना नजदीकी पशु चिकित्सालयों को देने को कहा गया है। इससे पहले ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में स्थित वेहलोली इलाके के एक पोल्ट्री फॉर्म में 300 से ज्यादा मुर्गियों और 9 बतखों की मौत के बाद जांच में बर्डफ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रशासन ने आसपास के एक किलोमीटर के दायर में स्थित 23 हजार 428 मुर्गियों को मार दिया और 1303 अंडे भी नष्ट कर दिए।

 

Created On :   20 Feb 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story