उद्धव और शिंदे समर्थकों में भिड़ंत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर

After the clash between Uddhav and Shinde supporters, police registered an FIR
उद्धव और शिंदे समर्थकों में भिड़ंत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर
शिवसेना उद्धव और शिंदे समर्थकों में भिड़ंत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्धव ठाकरे समर्थकों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समर्थक शनिवार देर रात आपस में भिड़ गए। मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शिवसेना के दोनों गुटों के नेताओं में मारपीट हुई। उद्धव समर्थकों का दावा है कि स्थानीय विधायक और शिंदे समर्थक सदा सरवणकर ने झड़प के दौरान गोलियां भी चलाईं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में सरवणकर के खिलाफ गोलीबारी के आरोप में हथियार प्रतिबंधक कानून के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पहले उद्धव समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए महेश सावंत, संजय भगत, शैलेश माली, विनायक देवरुखकर, प्रथमेश बिट्टू नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जमानत पर रिहा होने के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से मुलाकात की।  शिंदे गुट के शाखा प्रमुख संतोष तेलवणे की शिकायत पर उद्धव समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तेलवणे का दावा है कि उनके साथ मारपीट की गई। वहीं उद्धव समर्थकों की शिकायत के आधार पर दादर पुलिस ने विधायक सरवणकर के साथ समाधार सरवणकर, संतोष तेलवणे और अन्य शिंदे समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि सरवणकर ने शिवसैनिकों के साथ गालीगलौज की और दो बार गोलियां चलाईं। वहीं शिंदे गुट के प्रवक्ता किरण पावसकर ने कहा कि सरवणकर को वाई दर्जे की सुरक्षा मिली हुई है ऐसे में यह संभव नहीं है कि वे लोगों के बीच गोलियां चलाएंगे। उन्होंने आरोपों को बचकाना बताया। वहीं डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर दंगा भड़काने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।    

कैसे शुरू हुआ विवाद

अनंत चतुर्थी के मौके पर प्रभादेवी इलाके में दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने आ गए थे लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर मामला सुलझा लिया था। शनिवार देर रात एक बार फिर कुछ उद्धव समर्थक सदा सरवणकर की बिल्डिंग के नीचे पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सरवणकर समर्थकों और उद्धव समर्थकों में मारपीट हो गई। 
 

Created On :   11 Sept 2022 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story