- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिकायत के बाद पुत्र से मकान खाली...
शिकायत के बाद पुत्र से मकान खाली करवाकर माँ को सौंपी चाबी - माँ बोली मुझे घर से बेदखल न करता तो आज मेरे साथ होता

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो साल से अपनी बेटी के घर में रह रही माँ को सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने उनका घर बेटे से खाली करवाकर माँ के हाथों में चाबी सौंपी। इस दौरान माँ की आँखों से आँसू बह निकले। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा मुझे घर से बेदखल न करता तो आज वह बहू के साथ मेरे घर में रहता। परेशान होकर माँ ने केयर बाय कलेक्टर में शिकायत की जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की।
केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 7587970500 पर रामपुर छापर निवासी 70 वर्षीय निर्मला खत्री ने आप बीती लिखते हुए मैसेज किया था। जिसके बाद एसडीएम गोरखपुर को इस मामले की जाँच के आदेश दिये गये थे। मामले में नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला ने मौके पर पहुँचकर बेटे और बहू को 7 दिन के अंदर मकान खाली करने के आदेश दिये। सोमवार को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पुत्र अंबर खत्री और बहू अंजलि खत्री का सामान घर के बाहर निकलवाया गया और निर्मला खत्री को पूरे मकान की चाबी सौंपी गई।
Created On :   29 Dec 2020 3:33 PM IST