घायल की मौत के बाद अब पिता पर हत्या का मामला

After the death of the injured, now the father is facing a murder case.
घायल की मौत के बाद अब पिता पर हत्या का मामला
नागपुर में इलाज के दौरान पुत्र की हुई मौत घायल की मौत के बाद अब पिता पर हत्या का मामला

डिजिटल डेस्क सिवनी। धनौरा क्षेत्र में बीते सप्ताह एक पिता ने अपने पुत्र से विवाद के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया था। नागपुर में घायल युवक की मौत हो जाने के बाद अब पिता पर हत्या की धाराएं भी पुलिस ने दर्ज किया है।  बीते सप्ताह सोमवार को धनौरा थाना क्षेत्र में सुनवारा चौकी के हरदुली निवासी धनसिंह पर उसके ही पिता टिक्कू अरेवा पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के पीछे घरेलू विवाद प्रमुख वजह था। दरअसल धनसिंह ने पिता ने खेत में पानी पहुंचाने के लिए पाइप डाले थे। जिसे उसके पुत्र धनसिंह ने कुल्हाड़ी से काट दिया था। इस बात की जानकारी पिता को मिलने पर गुस्साए पिता ने पुत्र पर चाकू से वार कर दिया था। हमले में पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिला अस्पताल में भी हालत न सुधरने पर उसे नागपुर रैफर किया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान धनसिंह की नागपुर मेडिकल अस्पताल मे मौत हो गई। जिसके बाद अब धनोरा पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि चाकू मारने वाले पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था अब उसके पुत्र की नागपुर में मौत हो गई है। जिसके बाद उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही। आरोपी पिता इस वक्त जेल में है।

Created On :   30 Jan 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story