- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नवविवाहिता की मौत के बाद प्रिजर्व...
नवविवाहिता की मौत के बाद प्रिजर्व किया गया सेेंपल - पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर गुरुवार को यहां थ्रोट स्वॉब के कुल 3 सेंपल जांच के लिए प्रिजर्व किए गए हैं। इनमें से एक सेंपल जहां एक नवविवाहिता की मौत के बाद सुरक्षित किया गया, वहीं 2 अन्य संदेही हाल ही में बैंगलुुुुरु से आए हैं। इन दोनों को जिला अस्पताल के इन्फेक्शियस डिसीज कंट्रोल वार्ड में आइसोलेट किया गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक जांच के लिए सभी सेंपल एक मई को रीवा भेजे जाएंगे।
सागर से पति और सीधी से आई थी पत्नी
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत भिटारी निवासी रामजी कोल की 20 वर्षीया पत्नी अनिता की मृत्यु के उपरांत थ्रोट स्वॉब के सेंपल प्रिजर्व किए गए हैं। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीएम में मौत का कारण खून की कमी बताई गई है। बताया गया है कि मृतिका अनिता के जिले के बाहर से आने के कारण एहतियात के तौर पर सेंपल सुरक्षित किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक रामजी कोल फसल कटाई के लिए सागर के खुराई गया हुआ था, इससे पहले उसकी पत्नी अपने मायके कपुरी (सीधी) चली गई थी। वह वहां विगत 15 दिनों से बीमार थी। लॉकडाउन के बीच 25 अप्रैल को रामजी सागर से लौटा और पत्नी को लेने ससुराल चला गया। पति-पत्नी 28 अप्रैल की रात घर लौटे। तबियत बिगडऩे पर रामजी अपनी पत्नी को झाड़ फंूक कराने के लिए ले गया,वहीं उसकी मौत हो गई। ये खबर जब पुलिस को मिली तो शव को कवर करके रामनगर में पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम में खून की कमी से मौत पाए जाने पर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Created On :   1 May 2020 6:59 PM IST