विवाद के बाद युवक ने राइफल से चलाई गोली

After the dispute, the young man fired with a rifle
विवाद के बाद युवक ने राइफल से चलाई गोली
टूटा खिड़की का कांच, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर विवाद के बाद युवक ने राइफल से चलाई गोली

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमबिहार कॉलोनी में गाली-गलौज के बाद बंदूक से गोली चलाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र विजय गर्ग 27 वर्ष, निवासी भुमकहर, बीते 6 माह से अपने माता-पिता के साथ प्रेमबिहार कॉलोनी में पुष्पेन्द्र सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता है।

मंगलवार रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर गांव से लौटा और घर के अंदर जाने लगा, तभी मकान मालिक का परिचित सिम्मू पांडेय निवासी उतैली मिल गया, जिसने उसे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया। इस दौरान परिजन बाहर निकल आए और सुधीर को खींचकर अंदर ले गए। उधर आरोपी सिम्मू ने सड़क पर खड़ी कार से राइफल निकालकर खिड़की की तरफ निशाना साधते हुए 3 फायर कर दिया, जिससे खिड़की का कांच भी टूट गया।

प्राथमिक जांच के बाद कायमी

फायरिंग करने के बाद आरोपी कार लेकर वहां से चला गया। वहीं घटना की शिकायत पीडि़त ने रात में डॉयल 100 पर दर्ज कराई तो बुधवार की सुबह थाने पहुंचकर आवेदन दिया, लिहाजा टीआई एसएम उपाध्याय ने टीम के साथ मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 294, 336 और 506 का अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने बुधवार शाम को आरोपी सिम्मू उर्फ प्रमोद कुमार पांडेय की कार (एमपी 19 सीबी- 9144) को जब्त कर ली,  जिसमें से तलवार भी बरामद हुई है।
 

Created On :   27 Oct 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story