छुट्टी के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़ घर वापस जाने वालों का हुजूम - मुख्य रेलवे स्टेशन पर दिन भर रही यात्रियों की हलचल

After the holiday, the rush of trains flocks to those going back home - stir at the main railway station
छुट्टी के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़ घर वापस जाने वालों का हुजूम - मुख्य रेलवे स्टेशन पर दिन भर रही यात्रियों की हलचल
छुट्टी के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़ घर वापस जाने वालों का हुजूम - मुख्य रेलवे स्टेशन पर दिन भर रही यात्रियों की हलचल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गणतंत्र दिवस की छुट्टी के ठीक बाद मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की दिन भर हलचल बनी रही। दरअसल शुक्रवार की शाम से शनिवार, रविवार के बाद सोमवार का अवकाश लेने के बाद मंगलवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश लोगों को मिल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने इस अवसर को टूर में बदल दिया और सपरिवार राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए अपने घरों को लौट आए। चार दिनों तक परिवार के साथ आनंद के पल बिताने के बाद बुधवार को घर वापसी करने वालों की भीड़ मुख्य रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी। जबलपुर से रवाना होने वाली और होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनें यात्रियों से फुल होकर रवाना हुईं। 
ऐसे अवसर मुश्किल से आते हैं
दिल्ली निवासी शशिकांत त्रिवेदी, सुलभ ताम्रकार, शोभित, विनोद ने बताया कि ऐसे अवसर कम ही आते हैं जब पूरे परिवार के साथ मिलजुल कर खुशियों के पल बिताने का मौका मिले। इस बार गणतंत्र दिवस के आसपास शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण अपने घर जबलपुर आने का मौका मिल पाया। वहीं रीवा निवासी रमीज खान ने बताया कि लगातार छुट्टियाँ पडऩे की वजह से वो अपने परिवार से मिलने के लिए आ सके और इस दौरान उन्होंने अच्छा समय बिताया।

Created On :   28 Jan 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story