माँ-पत्नी के बाद रेती थी अपनी गर्दन - पाटन में हुई अंधी हत्या का खुलासा, पत्नी के बयान पर हुआ प्रकरण दर्ज

After the mother-wife, the sand was exposed to the blind murder in its neck-roofing
माँ-पत्नी के बाद रेती थी अपनी गर्दन - पाटन में हुई अंधी हत्या का खुलासा, पत्नी के बयान पर हुआ प्रकरण दर्ज
माँ-पत्नी के बाद रेती थी अपनी गर्दन - पाटन में हुई अंधी हत्या का खुलासा, पत्नी के बयान पर हुआ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम जरौंद में विगत 9 दिसम्बर की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गर्दन रेते जाने की घटना हुई थी। इस वारदात में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी, वहीं उसके बेटा व बहू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि बेटे ने अपनी माँ की गला रेतकर हत्या की थी उसके बाद अपनी पत्नी और फिर खुद का गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उक्त जानकारी पाटन एसडीओपी देवी सिंह, टीआई आसिफ इकबाल ने एक पत्रवार्ता में दी।
  इस संबंध में बताया गया कि घटना दिनांक को ग्राम जरौंद निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा, उसकी माँ मंूगा बाई उम्र 75 वर्ष, पत्नी अर्चना उर्फ रेखा विश्वकर्मा अपने घर के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे। तीनों की गर्दन को किसी धारदार हथियार से रेता गया था। इस दर्दनाक घटना में वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी, वहीं बेटा-बहू को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया था। मामले की जाँच में पता चला कि मृतका मंूगा बाई वृद्ध होने के साथ अशक्त थी और उनकी सेवा खुशामद बेटा करता था, लेकिन उसकी बहू कोई सहयोग नहीं करती थी। इस बात से तंग आकर बेटा राजेंद्र ने अपनी माँ की गला काटकर हत्या की थी फिर पत्नी से विवाद होने पर पत्नी का गला रेता और फिर अंत में अपना गला रेत लिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने ग्राम कोटवार करन सिंह से बात कर वारदात करना कबूल किया था।
पति को बचाने का प्रयास
 पुलिस के अनुसार राजेंद्र द्वारा अपनी माँ व पत्नी की हत्या और खुद आत्महत्या किए जाने की घटना में पत्नी अर्चना उर्फ रेखा ने अपने पति राजेंद्र को बचाने का प्रयास किया था और वारदात के बाद घर के बाहर निकलकर यह कहा था कि उसका पति निर्दोष है। सम्पूर्ण जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 302 व 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 

Created On :   15 Dec 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story