दो दशक बाद रादुविवि में भरे जाएँगे रिक्त पदविवि में कमेटी कर रही आपत्तियों का निराकरण, 150 पदों पर होगी भर्ती

After two decades, the committee will address the objections of the vacancies in the vacancies
दो दशक बाद रादुविवि में भरे जाएँगे रिक्त पदविवि में कमेटी कर रही आपत्तियों का निराकरण, 150 पदों पर होगी भर्ती
दो दशक बाद रादुविवि में भरे जाएँगे रिक्त पदविवि में कमेटी कर रही आपत्तियों का निराकरण, 150 पदों पर होगी भर्ती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में दो दशक से रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये पद प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, लेक्चरर और रीडर के होंगे। इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। गत सप्ताह विवि की वेबसाइट पर आरक्षण संबंधी नियम अपलोड हुए थे। जिस पर आई आपत्तियों के िनराकरण के लिए कमेटी बनाई गई है। विवि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र के अनुसार वर्तमान में तकरीबन 40 के करीब नियमित शिक्षक हैं। 110 अतिथि विद्वानों के भरोसे ही विवि की बागडोर है।  गत दो साल पहले विवि के विधि विभाग में 2 नियमित शिक्षकों की भर्तियाँ हुईं थीं। ये भर्तियाँ भी कोर्ट के आदेश पर हुई हैं। वजह यहाँ के विद्यार्थियों का नियमित शिक्षकों की माँग करते हुए कोर्ट में चले जाना था। अभी तकरीबन 150 नियमित पदों पर भर्तियाँ होनी हैं। आपत्तियों के निराकरण के बाद रिक्तियाँ भरने विवि विज्ञापन जारी करेगा, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। 
अभी 13 प्रभारियों के हवाले हैं 30 विभाग 
  इसी साल 2021 में 6 नियमित प्रोफेसर सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यहाँ की हालत इतनी दयनीय है िक विवि के कुल 30 विभागों में 13 में प्रभारी विभागाध्यक्षों से काम चलाया जा रहा है।  गत 20 सालों में विवि तकरीबन 10 बार नियमित भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है, लेकिन हर बार शासन किसी न किसी तरह का बहाना जैसे की कभी बैकलॉग की भर्ती पहले भरो या अभी फाइनेंशियल पोजिशन ठीक नहीं है आदि की बात कह नियमित भर्तियों पर रोक लगा देता है। 

Created On :   10 April 2021 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story