हमसफर की तलाश पड़ी भारी, डेटिंग वेबसाईट से लगा लाखों का चूना

After two unsuccessful weddings CA looted on a dating website
हमसफर की तलाश पड़ी भारी, डेटिंग वेबसाईट से लगा लाखों का चूना
हमसफर की तलाश पड़ी भारी, डेटिंग वेबसाईट से लगा लाखों का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दो असफल शादियों के बाद डेटिंग वेबसाइट के जरिए तीसरी हमसफर की तलाश एक 54 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट को भारी पड़ गई। सिक्योरिटी डिपॉजिट, प्रायवेसी एग्रीमेंट जैसे अलग-अलग बहानों से आरोपियों ने 3 लाख रुपए से ज्यादा जमा करा लिए। इसके बावजूद मांग जारी रही और महिला मिलने नहीं आई तो ठगी का एहसास होने के बाद मामले की शिकायत पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। 

हमसफर की तलाश में लगा लाखों का चुना

शिकायतकर्ता का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है जबकि दूसरी पत्नी से विवाद के बाद अदालत में तलाक का मामला चल रहा है। लोकैंटो नाम की डेटिंग वेबसाइट के जरिए शिकायतकर्ता तीसरे हमसफर की तलाश कर रहा था। अप्रैल महीने में वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के कुछ दिनों बाद उन्हें एक महिला ने फोन किया। अपना नाम जेनी बताने वाली महिला ने शिकायतकर्ता से पसंद के बारे में पूछा जिससे उनके लिए सही पार्टनर का सुझाव दे सके। खुद से जुड़ी सारी जानकारियां देने के बाद शिकायतकर्ता ने अपने लिए बंगाली महिला खोजने को कहा। इसके बाद जेनी ने जल्द पार्टनर खोजने के लिए 830 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भरने को कहा। पैसे भरने के बाद शिकायतकर्ता को डेटिंग कार्ड ईमेल के जरिए भेजा गया। इसके बाद उन्हें चार महिलाओं की तस्वीर भेजी गई जिनमें से किसी एक को डेटिंग के लिए पसंद किया जाना था।

दो तलाक के बाद तीसरी बार शादी करना चाहता था 54 वर्षीय सीए 

शिकायतकर्ता को देबजनी चक्रवर्ती नाम की एक महिला पसंद आई। लेकिन चक्रवर्ती ने प्रायवेसी एग्रीमेंट, सिक्योरिटी चार्ज जैसे अलग-अलग बहानों से शिकायतकर्ता से पैसे एंठने शुरू किए। चक्रवर्ती मिलने से इनकार करती रही तो शिकायतकर्ता ने जेनी से संपर्क किया। उसने शिकायतकर्ता को अपने अविनाश नाम के सीनियर से बात करने को कहा। अविनाश ने कहा कि नियमों के मुताबित डेटिंग से पहले उन्हें और पैसे भरने होंगे। अविनाश ने शिकायतकर्ता से वादा किया कि बाद में सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन तीन लाख रुपए से ज्यादा गंवा चुके शिकायतकर्ता ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने कैंसलेशन चार्ज के बहाने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ठगी के शिकार हुए शख्स ने पवई पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 

Created On :   31 May 2019 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story