यूपी के बाद अब मुंबई में फारुक अब्दुला के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस स्टेशन पहुंची भाजपा 

After UP, complaint filed against Farooq Abdula in Mumbai, BJP reached police station
यूपी के बाद अब मुंबई में फारुक अब्दुला के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस स्टेशन पहुंची भाजपा 
यूपी के बाद अब मुंबई में फारुक अब्दुला के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस स्टेशन पहुंची भाजपा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल करने के नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और सांसद फारुख अब्दुल्ला के बयान से नाराज भाजपा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है। जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई। शिकायत में अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने पुलिस से यह शिकायत की है। त्रिपाठी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला का 370 को चीन की मदद से वापस लाने  संबंधी बयान देशद्रोह, इससे अब्दुल्ला ने यह साबित कर दिया है कि देश के प्रति उनकी सोच कितनी राष्ट्र विरोधी है। त्रिपाठी ने अब्दुल्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124A के तहत देशद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव की वजह केंद्र का वह फैसला है, जिसके तहत जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था। फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि चीन ने कभी इस फैसले को स्वीकार ही नहीं किया और अब हम यह उम्मीद करते हैं कि चीन की ही मदद से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल किया जा सकता है। त्रिपाठी ने कहा कि चीन जैसे आतताई देश से मदद मांगने की गुहार लगाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि भारत को अपना देश ही नहीं मानते हैं।  

यूपी के जौनपुर में अब्दुल्ला पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

उधर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। अरुण कुमार सिंह ने सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता रणंजय सिंह के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है। 

क्या है मामला

डॉ. फारूक अब्दुल्ला के अनुछेद 370 को चीन से जोड़ने वाले बयान से बवाल मचा है। अब्दुल्ला ने सफाई देते हुए कहा था कि अनुछेद 370 का मामला चीन खुद उठा रहा है। इसमें उनके बोलने की जरूरत ही नहीं है। 

करोड़ों के घोटाले के मामले में ईडी के सामने पेश हुए फारूक

इसके अलावा बुधवार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फारूक अब्दुल्ला प्रर्वतन निदेशालय के सामने पेश हुए। इस हफ्ते में यह अब्दुल्ला की दूसरी पेशी थी। पहली पूछताछ पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में हुई थी

 


 

Created On :   21 Oct 2020 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story