इशारों में बोले निलंबित ADJ श्रीवास-जब तक नहीं मिलेगा न्याय, नहीं रहूंगा शांत

Again Suspended Judge RK Shrivastava sitting in front of  High Court
इशारों में बोले निलंबित ADJ श्रीवास-जब तक नहीं मिलेगा न्याय, नहीं रहूंगा शांत
इशारों में बोले निलंबित ADJ श्रीवास-जब तक नहीं मिलेगा न्याय, नहीं रहूंगा शांत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। निचली अदालतों के जजों को लेकर बनी तबादला नीति के अलावा कुछ और बिन्दुओं पर विरोध जताने के आरोप में निलंबित एडीजे आरके श्रीवास का हाईकोर्ट के सामने मौन धरना जारी है। शनिवार से मौन धरने पर बैठे श्रीवास ने मीडिया से इशारों में बात करते हुए कहा कि कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वो शांत नहीं रहेंगे। ADJ श्रीवास सोमवार को मीडिया से बात करेंगे। उन्होंने अपना विरोध जताने के लिए नीमच से जबलपुर तक 800 किमी की साइकिल न्याय यात्रा की है। करीब 9 दिनों की साइकिल यात्रा कर शनिवार को जबलपुर पहुंचे श्रीवास का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया गया। 

गौरतलब है कि साल 2000 में सिविल जज वर्ग-2 के रूप में न्यायिक क्षेत्र में आए आरके श्रीवास के अब तक कुल 12 ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने पिछले 15 माह में चार बार ट्रांसफर होने को लेकर सवाल उठाए थे। श्रीवास के मुताबिक 11 अप्रैल 2016 को उन्हें धार से शहडोल, 27 अगस्त 2016 को शहडोल से सिहोरा, 7 मार्च को सिहोरा से जबलपुर और फिर 21 मार्च 2017 को जबलपुर से नीमच स्थानातंरित किया गया। लगातार ट्रांसफरों की मुख्य वजह सिस्टम का विरोध करना है। हाईकोर्ट की तबादला नीति का विरोध करते हुए उन्होंने 1 से 3 अगस्त तक धरना देकर आरोपों की जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद 3 अगस्त को अपने धरने को समाप्त करके वह 4 अगस्त को नीमच में ज्वाईन करने जबलपुर से रवाना हुए थे। 8 अगस्त की दोपहर एक बजे नीमच में ज्वाईन करने के 5 घंटों बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। अपनी मांगों पर अड़े एडीजे आरके श्रीवास ने फिर से न्याय पाने नीमच से जबलपुर तक की साइकिल न्याय यात्रा 18 अगस्त से शुरू की थी।
 

Created On :   26 Aug 2017 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story