- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अटकलों में एजेण्डा - चित्रकूट में...
अटकलों में एजेण्डा - चित्रकूट में संघ का पांच दिवसीय चिंतन शिविर शुरू

डिजिटल डेस्क सतना । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक के साथ शुक्रवार को चित्रकूट के आरोग्यधाम में 5 दिवसीय चिंतन शिविर प्रारंभ हो गया। शिविर की पूर्व संध्या पर आधिकारिक एजेण्डा सार्वजनिक किए जाने के बाद भी संघ के चिंतन-मंथन के विविध विषयों को लेकर सियासी हलकों में अटकलों का दौर भी शुरू हो
गया है।
ये मुद्दे हैं सुर्खियों में
यद्यपि चिंतन शिविर की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर स्पष्ट कर चुके हैं कि संघ का चित्रकूट मंथन संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित होगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर में स्वयंसेवकों की सेवा भूमिका पर चिंतन भी तय है। मगर बावजूद इसके एजेंडे के प्रश्न पर सियासी हलकों में तरह-तरह की अटकलें सरगर्म है। कमोवेश ऐसे ही कयास मीडिया की सुर्खियों में भी हैं। अटकलों में उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों के आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए प्रभावी रणनीति, कोरोना महामारी के बीच महंगाई की मार से केन्द्र एवं भाजपा शासित राज्यों में स्वाभाविक रूप से बिगड़ी सरकारी इमेज के डैमेज कंट्रोल पर चिंतन चित्रकूट में मंथन के प्रमुख विषय हैं। जनसंख्या नियंत्रण एवं गोहत्या कानून, धर्मांतरण के बढ़ते खतरों के बीच अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बीच जन जागृति, पश्चिम बंगाल एवं केरल जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों में जमीनी स्तर पर प्रखर राष्ट्रीय भावना का विकास और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा पर विमर्श भी असली एजेंडे का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं। अपनी स्थापना के हीरक जयंती वर्ष से महज 4 कदम दूर संघ की भावी रणनीति में कश्मीर, पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित, बलूचिस्तान और अक्साई चीन जैसे अंतरराज्यीय मुद्दे भी इसी मंथन से जोडकऱ देखे जा रहे हैं।
Created On :   10 July 2021 2:47 PM IST