एजेंट ने अपने खाते में जमा करवा लिए साढ़े 4 लाख रुपए

Agent deposited Rs. 4.5 lakh in his account
एजेंट ने अपने खाते में जमा करवा लिए साढ़े 4 लाख रुपए
एजेंट ने अपने खाते में जमा करवा लिए साढ़े 4 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरस्वती कॉलोनी में शर्ट का कारखाना चलाने वाले एक 32 वर्षीय व्यापारी के साथ उसके यहाँ कार्यरत एजेंट ने ही 4 लाख 47 हजार 682 रु. की धोखाधड़ी कर दी। इसके बाद जब आरोपी उक्त रकम को लौटाने तैयार नहीं हुआ तो पीडि़त ने उसके खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस के अनुसार जितेश कंधारी ने लिखित शिकायत देकर बताया है कि उसका शिवार्थ टेक्सटाइल्स नाम से शर्ट बनाने का कारखाना है। वह शर्ट तैयार कर अपने एजेंट मनीष शर्मा के माध्यम से सीधी, मैहर, सुहागपुर, धुनवारा, शहपुरा-भिटौनी, पाटन, बरघाट, गाडरवारा एवं दमोह सहित अन्य शहरों के दुकानदारों तक भेजता है। बीते दिनों इन दुकानदारों से 4 लाख 47 हजार 682 रुपए लेकर मनीष ने स्वयं प्राप्त कर अपने अकाउंट में जमा करवा लिए। इसके बाद उक्त रुपए माँगने पर नौकरी छोड़कर वह यहाँ से भाग गया और रुपए माँगने पर अब अभद्रता भी करता है। पीडि़त की शिकायत पर आरोपी मनीष के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है। 

Created On :   27 March 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story