- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छोटी छोटी बातों पर लेाग हो रहे...
छोटी छोटी बातों पर लेाग हो रहे आक्रामक - बिजली का तार निकाला तो कर दिया हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझगवाँ थानांतर्गत देवरी गाँव में खेत से बिजली का तार निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देवरी निवासी रामस्वरूप पटेल, 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार सुबह 9 बजे वह अपने खेत पर तार निकाल रहा था, तभी राजा पटेल, मनोज, सुरजीत व मेम्बर पटेल आए और तार निकालने से मना करते हुए गाली-गलौज करने लगे। उसने गाली देने से मना किया, तो राजा ने उस पर जराही से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी। पत्नी सुनीता पटेल बीच-बचाव करने लगी, तो सुरजीत ने डंडा से हमला कर कमर में चोट पहुँचा दी।
वहीं मनोज पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह उसके चाचा का लड़का लक्ष्मण पटेल खेत पर तार लगा रहा था, उसी तार को रामस्वरूप पटेल निकाल रहा था, जिसे लक्ष्मण पटेल और उसने तार निकालने से मना किया, तो रामस्वरूप व सुखलाल गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने लाठियों से भी हमला किया, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से रिक्शा चालक घायल
राँझी थानांतर्गत दर्शन तिराहे के पास बुधवार दोपहर कार की टक्कर से िरक्शा चालक घायल हो गया। चौधरी मोहल्ला निवासी झुम्मक लाल चौधरी, 58 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार दोपहर करीब 11-30 बजे वह रिक्शा लेकर दर्शन तिराहा से मेमोरी तिराहा जा रहा था। शासकीय भाँग दुकान के सामने मेन रोड पर कार क्रमांक एमपी-20 सीए 5235 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए पीछे से रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे उसका रिक्शा पलट गया। उसे हाथ, पैर, कमर में चोटें आईं। कार चालक तेजी से कार लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शराब पीकर किया झगड़ा
भेड़ाघाट थानांतर्गत अंधुआ गाँव िनवासी युवक की एक आरोपी ने मामूली बात पर पिटाई कर दी। अंधुआ निवासी मिठाई लाल सेन, 28 वर्ष ने पुलिस को बताया िक शिल्पी नगर निवासी शरीफ खान से उसे काम का पैसा लेना था। इसके लिए शरीफ ने उसे एक ढाबे पर बुलाया था। वहाँ वह अपने जीजा राहुल सेन के साथ शाम करीब 4 बजे पहुँचा। वहाँ तीनों ने मिलकर शराब पी। शराब पीकर शरीफ ने जीजा राहुल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो शरीफ ने कड़े से हमला कर उसकी दाहिनी आँख के पास चोट पहुँचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फावड़े से हमला
राँझी थानांतर्गत दानव बाबा के पीछे चंद्रमोहन नगर में दो आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल संजय सेन, 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार दोपहर 1 बजे वह शिव मंदिर में दर्शन करने पैदल जा रहा था। तभी मरघटाई के पास प्रहलाद चौधरी व चिक्का चौधरी मिले। दोनों पुरानी बुराई को लेकर उससे गाली- गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चिक्का ने फावड़े से हमला कर सिर व दोनों हाथ में चोट पहुँचा दी। प्रहलाद ने भी हाथ-घूसे से पिटाई कर दी।
Created On :   19 Dec 2019 3:15 PM IST