- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपनी जमीन का किया एग्रीमेंट और...
अपनी जमीन का किया एग्रीमेंट और सरकारी जमीन पर खुलवा दी फैक्ट्री
सिवनी टोला में फ्लाई एश से ईंट बनाने वाले कारखाने पर कार्रवाई, 25 डंपर रेत भी जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपनी जमीन का एग्रीमेंट किया और जब फैक्ट्री लगवाने की बारी आई तो सरकारी जमीन पर लगवा दी। पिछले 10 वर्ष से यह फैक्ट्री चल भी रही थी। शिकायत जब कलेक्टर तक पहुँची तो टीम को भेजकर कार्रवाई की गई। एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने तिलवारा थानांतर्गत ग्राम सिवनी टोला में कार्रवाई कर 20 हजार तैयार रखी ईंटें तथा करीब 25 डंपर रेत भी जब्त की। एसडीएम ने बताया कि चरगवाँ रोड स्थित ग्राम सिवनी टोला में भूपत पटेल द्वारा एक अन्य व्यक्ति विनय वर्मा से अपनी एक एकड़ भूमि पर ब्रिक्स फैक्ट्री लगाने का करार किया था, लेकिन यह फैक्ट्री उसकी खसरा नंबर 157 की अपनी निजी भूमि के बजाय समीप में स्थित खसरा नंबर 158 की शासकीय भूमि पर लगा दी गई। भूपत पटेल द्वारा पिछले करीब दस वर्ष से फैक्ट्री संचालक से इस भूमि का किराया भी लिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ब्रिक्स फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई के दौरान फ्लाई एश से बनी करीब 20 हजार ईंटों को जब्त कर फैक्ट्री संचालक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि बैंक द्वारा विनय वर्मा को शासकीय भूमि पर ब्रिक्स फैक्ट्री लगाने के लिए ऋण भी दे दिया गया था।
सड़क पर कर लिया था कब्जा - लोगों के आवागमन वाली चौड़ी सड़क पर भी भूपत पटेल, आसिफ पटेल आदि द्वारा अवैध कब्जा करके शासकीय भूमि पर 25 डंपर से ज्यादा रेत का स्टॉक कर लिया गया था। रेत को जब्त करके इसे खनिज विभाग की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जाँच में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 March 2021 2:19 PM IST