बेकरी व्यवसाय के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ करार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार की जमीन पर बेकरी व्यवसाय के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनीस मॉडर्न फूड एंटरप्राइजेस के साथ व्यावसायिक करार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। मुंबई के अंधेरी तहसील के परजापुर और बोरिवली तहसील के गोरेगांव की मॉडर्न बेकरीज इंडिया कंपनी को कब्जा अधिकारी द्वारा मंजूर और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी को सरकार की मंजूरी के बिना हस्तांतरित जमीन पर बेकरी व्यवसाय करने के लिए मंजूरी दी गई है। यह जमीन कुल 22264 वर्ग मीटर है। दिल्ली हाईकोर्ट की मंजूरी से मॉडर्न बेकरी कंपनी का हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में हस्तांतरण हुआ है। इसके अनुसार अनर्जित आय वसूल करने के लिए बाम्बे हाईकोर्ट में रिट याचिका है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कंपनी ने बैंक गारंटी दी है। इसके तहत 5 करोड़ रुपए अपफ्रंट राशि भरकर करार करने को मंजूरी दी गई है।
Created On :   10 Jan 2023 10:01 PM IST