- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- आठ हजार की रिश्वत लेते कृषि सहायक...
आठ हजार की रिश्वत लेते कृषि सहायक संचालक धराया - सील की गई दुकान को खोलने का मामला
डिजिटल डेस्क सिवनी । जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार की सुबह कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई विभाग के दफ्तर में ही देशमुख के चेंबर में हुई। घटना के बादविभागीय महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
सिवनी के केसरी नगर निवासी सीताराम बघेल की लूघरवाड़ा स्थित खाद बीज की दुकान को कृषि विभाग के अमले ने सील कर दिया था। दुकान में लगी सील को खुलवाने के लिए बघेल ने सहायक संचालक देशमुख से संपर्क किया। देशमुख ने दुकान फिर से चलाने के लिए दस हजार की मांग की। बाद में सौदा 8 हजार में तय हुआ। इस मामले की शिकायत बघेल ने 20 नवंबर को लोकायुक्त से की जहां पर पूरी योजना कर पुलिस सोमवार को सिवनी पहुंच गई। जैसे ही देशमुख आफिस पहुंचे जहां बघेल से घूस लेते ही उसे लोकायुक्त ने पकड़ लिया।
पांच लोगों के नाम से वसूली
फरियादी सीताराम ने बताया कि दुकान उसकी पत्नी प्रज्ञा बघेल के नाम से है। उसके अनुसार देशमुख यह कहकर दस हजार की मांग कर रहा था कि उनकी कमेटी में पांच लोग हैं। सभी को पैसा देना होता है। हालांकि यह पैसा किनके नाम लिया यह पता नहीं चल पाया। फिलहाल इस घटना से साफ हो गया कि खाद बीज दुकानों के संचालन को लेकर लंबा लेनदेन होता है। हात हो कि इस समय कृषि विभाग का अमला खाद बीज की दुकानों की जांच कर रहा है और लापरवाही पर सील भी कर रहा है।
Created On :   25 Nov 2019 7:21 PM IST