- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मालेगांव में खुलेगा कृषि...
मालेगांव में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, एबीएम की पढ़ाई शुरु करने मिली मान्यता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक जिले की मालेगांव तहसिल के काष्टी में कृषि विश्वविद्यालय बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से सोमवार को शासनादेश जारी किया गया। शासनादेश के अनुसार नाशिक जिले में फिलहाल एक भी सरकारी कृषि महाविद्यालय नहीं हैं। इसलिए इस जिले में कृषि संकुल और कृषि महाविद्यालय बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए राज्य के वित्तमंत्री अजित पवार ने सालाना बजट में घोषणा की थी। कृषि महाविद्यालय के लिए कृषि महामंडल की 250 एकड़ जमीन पर कृषि संकुल, कृषि महाविद्यालय, उद्यान विद्या महाविद्यालय, अनाज तकनीक कॉलेज, कृषि अभियांत्रिकी व टेक्निकल कॉलेज और कृषि व्यवसाय प्रबंधन (एबीएम) महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए एबीएम पाठ्यक्रम को मान्यता दे दी गई है। यह पाठ्यक्रम चार वर्ष का होगा। इन कॉलेजों को शुरु करने के लिए फिलहाल 103 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
Created On :   21 Sept 2020 7:24 PM IST