घरेलू बिजली से जोड़ दिया कृषि पंप, किसान के खिलाफ मामला दर्ज

Agricultural pump connected with domestic electricity, case registered against farmer
घरेलू बिजली से जोड़ दिया कृषि पंप, किसान के खिलाफ मामला दर्ज
साकोली घरेलू बिजली से जोड़ दिया कृषि पंप, किसान के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, साकोली। घरेलू बिजली से कृषिपंप जोड़कर फसलों को 24 घंटे पानी देने वाले किसानों को बिजली विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा तो किसानों ने कार्रवाई में बाधा डाली। इसे लेकर बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत पर साकोली पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साकोली तहसील के पलसगांव में मंगलवार, 12 अप्रैल को राजेंद्र मनोहर नंदनवार (57) विद्युत विभाग के टेक्निशियन दरवेश वालोदे के साथ किसानों के खेत में गए थे। इस दौरान पता चला कि किसानों द्वारा घरेलू विद्युत से कृषिपंप चलाने शुरू किए गए। जब इसे रोकने की कोशिश की तो किसानों ने विरोध कर कार्रवाई में बाधा डाली। इसे लेकर राजेश नंदनवार ने साकोली पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने किसानों पर धारा 138 उपधारा 186 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवालदार चांदेवार कर रहे हंै। 

Created On :   14 April 2022 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story