कृषि केंद्र संचालक कर रहा था यूरिया की कालाबाजारी -गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया 

Agriculture center was conducting black marketing of urea - arrested and registered a case
कृषि केंद्र संचालक कर रहा था यूरिया की कालाबाजारी -गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया 
कृषि केंद्र संचालक कर रहा था यूरिया की कालाबाजारी -गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आवश्यक वस्तुओं यूरिया व खाद में मिलावट करने व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की कड़ी में बरगी पुलिस ने ग्राम सुकरी स्थित एक मकान में स्टॉक करके कालाबाजारी के लिए जमा की गयी करीब साढ़े 5 सौ बोरी यूरिया पकड़ी है। यूरिया का स्टॉक कृषि केंद्र के संचालक नितेश उर्फ बंटू जैसवाल के द्वारा किया गया था जिसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कालाबाजारी, मिलावटखोरोंं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूरिया की कालाबाजारी करने वाले कृषि केंद्र के संचालक नितेश उर्फ बंटू को पकड़ा और पूछताछ कर उसके द्वारा सुकरी में जगदीश पटैल के मकान में भारी मात्रा में यूरिया छिपाकर रखे जाने की जानकारी मिलने पर उक्त मकान से यूरिया जब्त की गयी। इस दौरान पता चला कि संचालक जैसवाल का सुकरी में कृषि केंद्र है और पास ही दो गोदामें हैं जिसमें भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था होने के बाद भी वह किराए का मकान लेकर कालाबाजारी करने की नीयत से किराए के मकान में यूरिया का स्टॉक करके रखे हुए था। यूरिया जब्त कर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम विवेचना का प्रकरण कृषि विभाग को सौंपा जाएगा।
 

Created On :   8 Jan 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story