- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- AIOCD की अपील ऑनलाइन कारोबार के...
AIOCD की अपील ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ एकजुट हों खुदरा व्यापारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेडिकल स्टोर चलाने वालों के संगठन आल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने छोटे दुकानदारों, वहां काम करने वाले लोगों और उनके परिवारवालों से अपील की है कि वे ऑनलाइन के बजाय अपने आसपास स्थित दुकानों से ही खरीदारी करें। दूसरे सामानों के साथ दवाएं भी घर के आसपास स्थित मेडकल स्टोर से ही खरीदने की अपील की गई है। संगठन के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे का मानना है कि अगर छोटे कारोबारी और उनसे जुड़े लोग ही एकजुट होकर एक दूसरे का समर्थन करेंगे तो ऑनलाइन स्टोर को चुनौती दी जा सकती है। एआईओसीडी के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे द्वारा जारी अपील में कहा गया कि ऑनलाइन खरीदारी का बहिष्कार करने से आपके घर के आसपास के दुकानदारों और वहां काम करने वालों की नौकरी बच जाएगी। साथ ही आत्मनिर्भर भारत का सपना भी तभी पूरा होगा जब खुदरा दुकानदार मजबूत और आत्मनिर्भर होंगे। शिंदे के मुताबिक देश में मौजूदा कानून के मुताबिक दवाओं की ऑनलाइन बिक्री नहीं हो सकती इसके बावजूद अमेजॉन और रिलायंस अवैध रूप से बैंगलुरू से ई फार्मेसी का कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रहीं हैं। लेकिन दोनों की गलाकाट प्रतिष्पर्धा में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों का होगा। कंपनी ने हाल ही में दिखाया कि टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में कैसे दूसरी कंपनियों को बाहर निकालकर उसने एकाधिकार स्थापित कर लिया है।
परिवार वालों और आम लोगों से भी आसपास की दुकानों के खरीदारी की अपील
मेडिकल डीलर, फार्मेसिस्ट और केमिस्ट फिलहाल अपनी छोटी मोटी पूंजी लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं। साढ़े आठ लाख केमिस्ट अपने 50 लाख परिवारों के पेट पाल रहे हैं। वहां काम करने वाले 50 लाख कर्मचारी अपने ढाई करोड़ परिवारों के पेट भर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान भी इन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है। वोकल फॉर लोकल का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छोटे दुकानदारों की तारीफ की और हौंसला बढ़ाया। साथ ही 21 मार्च को एआईओसीडी के अध्यक्ष से ऑनलाइन बात कर उन्हें दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा जिसे हमने किया। लेकिन अब इन्हीं लोगों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा होने वाला है।
Created On :   23 Aug 2020 7:09 PM IST