- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राष्ट्रपति की सुरक्षा छावनी में...
राष्ट्रपति की सुरक्षा छावनी में तब्दील होगा एयरपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट के सुरक्षा सिस्टम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एयरपोर्ट अधिकारी भी गंभीरता बरत रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में एयरपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी पूरे परिसर को अपने सुरक्षा अधिकारियों से हर पल निगरानी में रखे। इसके अलावा एयरपोर्ट के आसपास किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर नजर रखें। बैठक में सुरक्षा के साथ ही स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर भी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें त्वरित सूचना तंत्र व कंट्रोल रूम को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एयरपोर्ट के अलग-अलग सिस्टम की कार्यप्रणाली की जानकारी को लेकर भी चर्चा हुई। इतना ही नहीं कलेक्टर श्री शर्मा ने एयरपोर्ट अधिकारियों से यह भी जाना कि अगर हाईजैक की स्थिति निर्मित हुई तो इससे निपटने एयरपोर्ट में क्या तैयारी है। इस दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों ने भी अपने स्तर से की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
Created On :   11 Feb 2021 2:23 PM IST