चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे कलेक्टर : अजय सिंह

Ajay singh comment on Potential bypoll in Chitrakoot assembly constituency
चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे कलेक्टर : अजय सिंह
चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे कलेक्टर : अजय सिंह

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में एक बार फिर चुनावी सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही शुरू हुए शिकवा शिकायतों के दौर के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने सतना कलेक्टर से जवाब तलब किया है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने बताया कि चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में संभावित उपचुनाव को देखते हुए, जिला कलेक्टर द्वारा विशेष रूचि लेने और मतदाताओं को प्रभावित करने की दृष्टि से कार्य करने के संबंध में की गई शिकायत पर कलेक्टर सतना से जवाब मांगा है। सिंह ने कहा कि संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर सतना को लिखे पत्र में शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं पर बिन्दुवार तथ्यात्मक जानकारी अविलंब भेजने को कहा है। अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली में चुनाव आयुक्त से मिलकर भी उन्हें इसकी जानकारी दी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चित्रकूट में कांग्रेस प्रत्याशी के असामायिक निधन के बाद से ही जिला प्रशासन पर निरंतर दबाव बना हुआ हैं कि किसी भी तरह इस क्षेत्र में ऐसे कार्य करे जिससे मतदाता प्रभावित हों। पूरे जिले को छोड़कर सतना के सिर्फ चित्रकूट विधानसभा में ही सारे कार्य हो रहे हैं। इससे सरकार की मंशा पता चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार हर उपचुनाव के पहले मतदाताओं को ठगने का प्रयास करती है। शहडोल और मैहर उपचुनाव के पहले ही लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबी रेखा की सूची में जोड़ना आदि तरीके से प्रभावित किया गया। अकेले मैहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के पहले 37 हजार नामों को गरीबी रेखा की सूची में जोड़ा गया, जबकि बाद में लाभ सिर्फ 16 सौ लोगों को ही दिया।

Created On :   31 Aug 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story