अजित नवले ने कहा- लगातार बारिश के लिए किसानों को मदद देने की शर्त जटिल

Ajit Navale said- the condition of providing help to the farmers for continuous rains is complicated
अजित नवले ने कहा- लगातार बारिश के लिए किसानों को मदद देने की शर्त जटिल
सवाल खड़े अजित नवले ने कहा- लगातार बारिश के लिए किसानों को मदद देने की शर्त जटिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में लगातार पांच दिनों तक 10 मिमी से अधिक बारिश होने को प्राकृतिक आपदा मानकर किसानों को नुकसान भरपाई देने संबंधी राज्य मंत्रिमंडल के फैसले पर अखिल भारतीय किसान सभा ने सवाल खड़े किए हैं। गुरुवार को किसान सभा के राष्ट्रीय सहसचिव डॉ. अजित नवले ने कहा कि सरकार ने लगातार पांच दिनों तक 10 मिमी से अधिक बारिश होने को प्राकृतिक आपदा का दर्जा देकर किसानों को मदद देने का फैसला लिया है लेकिन इस फैसले के लाभ के लिए दो और शर्तें लागू की गई हैं। किसानों को नुकसान भरपाई देने के लिए जटिल शर्त लागू की गई है। जिसमें संबंधित राजस्व मंडल में पिछले 10 सालों में औसतन 50 प्रतिशत से अधिक बारिश होने और फसलों की स्थिति का अध्ययन करने की शर्त भी लागू की गई है। इससे अधिकांश किसानों को नुकसान भरपाई नहीं मिल सकेगा। नवले ने कहा कि सरकार की इस शर्त के कारण जटिलता और बढ़ेगी। किसानों को मदद राशि मिलने में मुश्किलें आएंगी। इस कारण किसानों के फैसले का नुकसान के लिए प्रत्यक्ष रूप से पंचनामा होना चाहिए। इसके साथ ही किसानों को नियमों के अनुसार मदद मिलनी चाहिए।  
 

Created On :   6 April 2023 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story