- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार ने कहा - जानबूझकर गैर...
अजित पवार ने कहा - जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की जा रही है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने नाम लिए बिना प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार पर निशाना साधा है। सत्तार ने बीते दिनों राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस पर रविवार को पुणे के बारामती में अजित ने कहा कि हमें प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं ने कभी इस तरीके की टिप्पणी करने की सीख नहीं दी है। लेकिन कुछ दल के नेता जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। इससे राजनीतिक वातावरण खराब हो रहा है। यह राज्य की संस्कृति और परंपरा नहीं है। अजित ने कहा कि राज्य की जनता आंख बंद करके नहीं बैठी है। जनता को भी समझ में आता है कि सरकार कैसे चल रही है? कौन गलत बयान दे रहा है?अजित ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं के विवादित बयानों सहित विभिन्न मुद्दों पर मैं मंगलवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करूंगा।
Created On :   13 Nov 2022 9:20 PM IST