- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार बोले - राज्य में मध्यावधि...
अजित पवार बोले - राज्य में मध्यावधि चुनाव की संभावनी नहीं, कोई विधायक अभी नहीं चाहता चुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार का मानना है कि फिलहाल राज्य में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना नहीं है, क्योंकि विधायक चुनाव का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है। शनिवार को पुणे के पिपंरी चिंचवड में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। अजित ने कहा कि विधानसभा के मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं है। दो साल कोरोना में चले गए। अब कहीं जाकर काम सुचारू रूप से शुरू हुआ है। विधायक इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कितना खर्च करना पडेगा। इसलिए कोई भी मध्यावधि चुनाव बर्दाश्त नहीं कर सकता। ऐसे में मौजूदा विधायक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां जिला परिषद, नगर पालिका, महापालिका का कार्यकाल खत्म हो गया है, वहां चुनाव होने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार जानबूझकर चुनावों को टाल रही है।
मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव घोषित हो चुके हैं, तो फिर स्थानीय निकाय चुनाव कराने में क्या परेशानी है? चंद्रकांत पाटिल के बयान पर उन्होंने कहा कि मां-बाप को गाली देना हमारी संस्कृति नहीं है। हकीकत में किसी को भी गाली नहीं देनी चाहिए। क्यां गाली देने से बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। पालक मंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का बेतुका बयान नहीं देना चाहिए। पाटिल को उनकी इच्छा के अनुसार मंत्री पद नहीं दिया, इसलिए वे परेशान होंगे। इसी वजह से वे इस तरह का बयान दे रहे हैं।
Created On :   8 Oct 2022 9:59 PM IST