- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार बोले - विकास निधि को लेकर...
अजित पवार बोले - विकास निधि को लेकर विधायक कभी संतुष्ट नहीं होते
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के विधायकों के विकास निधि न मिलने के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जवाब दिया है। रविवार को पुणे में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ताधारी हर दल के विधायकों को लगता है कि उन्हें ज्यादा विकास निधि मिलनी चाहिए। कोई विधायक विकास निधि को लेकर कभी संतुष्ट नहीं होता। कभी कांग्रेस के विधायक कहते हैं कि विकास निधि के आंवटन में उनकी अनदेखी हुई है तो कभी राकांपा और शिवसेना के विधायक अनदेखी होने की शिकायत करते हैं। लेकिन सरकार को मिलने वाले राजस्व से ही विकास कार्य करना पड़ता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना के विधायकों की विकास निधि को लेकर गलतफहमी दूर कर ली जाएगी। यदि उन्हें विकास निधि कम मिली होगी तो उनका उचित तरीके से समाधान कर लिया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा भी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले दो सालों से कोरोना का संकट छाया हुआ है। कोरोना संकट का असर सरकार के राजस्व पर पड़ा है। इससे निधि आवंटन में भी परिणाम हुआ है। इसके पहले शिवसेना के रायगड के विधायकों ने निधि न मिलने के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।
Created On :   13 Feb 2022 7:59 PM IST